Site icon Hindi Dynamite News

Fire Broke Out in UP: रायबरेली एम्स की सातवीं मंजिल में लगी आग, मची अफरातफरी

यूपी के रायबरेली जनपद में एम्स में शुक्रवार को भीषण आग हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fire Broke Out in UP: रायबरेली एम्स की सातवीं मंजिल में लगी आग, मची अफरातफरी

रायबरेली: जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित एम्स की सातवीं मंजिल में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जान बचाकर लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर फायर ब्रीगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित एम्स अस्पताल की है।

जानकारी के अनुसार धुआं निकलता देख मरीज चिल्लाने लगे। तीमारदारों व स्वास्थ्य कर्मियों ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया। लोगों की आवाज सुनकर बिल्डिंग के नीचे भारी भीड़ जुट गई। उसी दौरान दमकल विभाग को फोन कर दिया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। 

Exit mobile version