Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेलीः बुजुर्ग व्यक्ति ने छोटी सी बात को लेकर पत्नी पर डाला खौलता हुआ पानी, महिला की हुई मौत

यूपी के रायबरेली में बुजुर्ग महिला की हत्या उसी के पति ने कर दी। वहीं महिला की दर्दनाक मौत के बाद इलाके मे कोहराम मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेलीः बुजुर्ग व्यक्ति ने छोटी सी बात को लेकर पत्नी पर डाला खौलता हुआ पानी, महिला की हुई मौत

रायबरेली: गुरबक्श गंज क्षेत्र के पूरे कुटी गोपाल दास ग्राम कोरिहार में दिल दहला देनी वाली वारदात सामने आयी है।  जिसमें  70 वर्षीय बुजुर्ग पति  ने अपने 68 वर्षीय पत्नी पर खौलता पानी डाल दिया।  जिससे  बुजुर्ग पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छोटी सी बात को लेकर महिला के ऊपर खौलता पानी डालने के बाद पानी से जली बुजुर्ग महिला ने दर्द से तड़प कर वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगो ने डायल 100 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करके औपचारिकता पूरी की। 

बता दें कि बुजुर्ग दंपति का बेटा भी एक मामले में जेल में निरुद्ध है। घर में किसी के ना होने से स्थानीय पुलिस ने ही कब्र खोदकर मृतक महिला को दफनाया। 

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला गुरबक्श गंज क्षेत्र के अंतर्गत पूरे कुटी गोपाल दास ग्राम कोरिहार का है। थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। विधिक कार्यवाही के पश्चात उसे दफ़नवा दिया गया।

Exit mobile version