पंजाब: अमृतसर में पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन, हेरोइन जब्त

पंजाब के तरनतारन और अमृतसर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तीन ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट जब्त किया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2023, 12:12 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन और अमृतसर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तीन ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को सीमा पर बाड़ लगाने से पहले एक अभियान के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास एक खेत में कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी देखी।

अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान उन्होंने एक ड्रोन और 500 ग्राम वजन हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।

अधिकारी ने कहा कि एक अन्य घटना में तरनतारन के कलश हवेलियन गांव के बाहरी इलाके में बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में चीन निर्मित ड्रोन जब्त किया गया।

तीसरी घटना में बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन में मंगलवार देर रात को एक ड्रोन को रोका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने जिले के मियांवाली गांव के एक खेत से क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद किया।

Published : 
  • 16 November 2023, 12:12 PM IST