भुवनेश्वर: पंजाब और कर्नाटक ने रविवार को यहां अपने अपने मैच ड्रा खेलकर संतोष ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 76वीं राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की जो रियाद के किंग फहद स्टेडियम में खेले जाएंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दोनों टीम ने दिन की शुरुआत तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए की और आखिर उन्होंने अपने स्थान बरकरार रखे।
पंजाब ने केरल से 1-1 से ड्रा खेला। इससे मौजूदा चैंपियन केरल को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। कर्नाटक ने एक अन्य मैच में ओडिशा को 2-2 से ड्रा पर रोका।
महाराष्ट्र ने दिन के पहले मैच में गोवा को 2-0 से हराकर अपने अभियान का अंत किया। ये दोनों टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी थी।