Site icon Hindi Dynamite News

Punjab Bypoll Voting: पंजाब में चार सीटों पर उपचुनाव के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पंजाब विधान सभा की चार सीटों के लिए आज बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab Bypoll Voting: पंजाब में चार सीटों पर उपचुनाव के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) की चार विधानसभा (Assembly) सीटों के लिए उपचुनाव (Bypoll) जारी है। उपचुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया बुधवार सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। धुंध व सर्दी के कारण पोलिंग बूथों पर अभी वोटरों की ज्यादा भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन चारों सीटों पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब की जिन चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है उसमें गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला और डेरा बाबा नानक सीट हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। 

दांव पर चार सांसदों की साख
बरनाला, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में होने वाले उप चुनाव में चार सांसदों की साख दांव पर है। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम व विधायक भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं, जिसके चलते सभी सीटों पर कांटे का मुकाबला है।

चार विधानसभा क्षेत्रों में से, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल पहले कांग्रेस के पास थे, और बरनाला सीट आप पार्टी के पास थी। पंजाब की चारों विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 696,316 है और कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा हैं हॉट सीट

इनमें चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा हॉट सीट मानी जा रही है। गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की ओर से अमृता वड़िग, AAP की तरफ से डिम्पी ढिल्लों और मनप्रीत बादल BJP की ओर से मैदान में है। तो वहीं चब्बेवाल सीट पर आम आदमी पार्टी से इशांक चब्बेवाल, कांग्रेस के रणजीत कुमार और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल चुनाव लड़ रहे है।

डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की जतिंदर कौर, AAP से गुरदीप सिंह रंधावा और भाजपा से रविकरण सिंह काहलों मैदान में है। बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल AAP की तरफ से, कुलदीप सिंह ढिल्लों कांग्रेस, केवल सिंह ढिल्लों भाजपा, गोबिंद सिंह संधू SAD (A) और गुरदीप सिंह बाठ आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में है।

प्रदेश की तीनों प्रमुख पार्टियों के लिए चुनाव अहम रहने वाला है। सत्तापक्ष जहां इस चुनाव में अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरी है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह तलाश रही है।

इसी तरह भाजपा चुनाव के जरिये पंजाब में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रही है। इस बार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) चुनाव से गायब है। इसलिए चुनाव में शिअद का वोट बैंक निर्णायक साबित हो सकता है। तीनों दल शिअद के वोट बैंक को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Exit mobile version