Site icon Hindi Dynamite News

Puducherry: पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण का आदेश, जानिये पूरा सियासी गणित

पुडुचेरी के सियासी संकट को खत्म करने के लिये वहां 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण का आदेश दे दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये वहां का सियासी गणित
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Puducherry: पुडुचेरी में 22 फरवरी को बहुमत परीक्षण का आदेश, जानिये पूरा सियासी गणित

नई दिल्ली: पुडुचेरी के सियासी संकट को खत्म करने के लिये वहां की नवनियुक्त राज्यपाल ने 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक बहुमत परीक्षण का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के करीबी माने जाने वाले विधायक ए जॉन कुमार के इस्तीफे के बाद वहां बड़ा सियासी संकट आया। 

मौजूदा समय में राज्य में कांग्रेस की गठबंधन सरकार अल्पमत में है। अब तक कुल चार विधायकों के इस्तीफे के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल 10 रह गया है, जिसमें अध्यक्ष भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने थोड़ी देर पहले की कहा कि वे इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस्तीफा देने वाले दोनों नेता पार्टी में बने रहेंगे उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार अल्पमत में नहीं है। नारायणसामी ने कहा कि मल्लाडी कृष्ण राव और जॉन कुमार के इस्तीफे अब तक स्वीकार नहीं किए गए हैं और अभी भी अध्यक्ष उन पर विचार कर रहे हैं। 

Exit mobile version