Site icon Hindi Dynamite News

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में उमड़ा जन सैलाब, दिन-रात हो रहा प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ शाहीन बाग में शाम होते-होते जन सैलाब उमड़ पड़ा और एक किलोमीटर तक लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में उमड़ा जन सैलाब, दिन-रात हो रहा प्रदर्शन

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में शाम होते-होते जन सैलाब उमड़ पड़ा और एक किलोमीटर तक लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें: CAA और NRC के विरोध में विपक्ष की बड़ी बैठक, AAP और बीएसपी बैठक में नहीं होंगे शामिल

शाहीन बाग में महिलाएं पिछले करीब एक महीने से दिन-रात सड़क पर प्रदर्शन कर रही हैं। हर दिन देर रात करीब दो बजे तक यहां हजारों की तादाद में लोग महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल रहते हैं लेकिन आज छुट्टी का दिन होने के कारण भीड़ अचानक बढ़ गई है। आंदोलन में शामिल कुछ लोगों का कहना है कि रात दस बजे तक लोगों के आने का सिलसिला जारी है और लोगों की संख्या एक लाख के करीब हो सकती है। (वार्ता) 

Exit mobile version