Site icon Hindi Dynamite News

Property Dispute In Delhi: संपत्ति विवाद में व्यक्ति से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट दिया।पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Property Dispute In Delhi: संपत्ति विवाद में व्यक्ति से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर लोगों के एक समूह ने 32 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पीट दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया जिसमें छह लोग पीड़ित को लाठियों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं तथा एक महिला पीड़ित को बचाने की कोशिश करती हुई दिख रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कुछ लोग नरेला बाजार इलाके में एक व्यक्ति को लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पुलिस का बड़ा एक्शन, एअर इंडिया पायलट हत्या मामले में एक और गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा, ''यह घटना शुक्रवार की है। पीड़ित की पहचान होलंबी खुर्द गांव के निवासी दीपक के रूप में हुई है। उन्हें श्रद्धा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने अपना बयान भी दर्ज कराया।''

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिंह ने कहा, ''इस घटना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा), 506 (आपराधिक भयादोहन के लिए सजा) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद, प्राथमिकी में आईपीसी की धारा 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने के लिए सजा) भी जोड़ी गई।

उन्होंने बताया कि यह हमला पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच पुराने संपत्ति विवाद के कारण हुआ। उनके अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version