Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में हाईवे लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, लूटे गये ट्रक और लाखों की सरिया के साथ सात गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में राजमार्गों पर माल लदे ट्रकों को लूटने वाले एक कुख्तात गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में हाईवे लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश, लूटे गये ट्रक और लाखों की सरिया के साथ सात गिरफ्तार

प्रयागराज: क्राइम ब्रांच और उतरांव थाना पुलिस हाईवे लुटेरों के एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। लुटेरों के अलावा 3 अन्य व्यक्तियों को चोरी की सरिया खरीद फरोख्त के मामले में गिरफ्तार किया है। ये सभी सातों आरोपी हाइवे पर ट्रकों को लूटने और लूटे गये माल की खरीद-फरोख्त से जुड़े हुए हैं। 

पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गये ट्रेलर को करछना थाना के रामपुर और लाखों की सरिया को नैनी थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। इस घटना के बाद हाईवे लूट से संबंधित कई मामलों का खुलासा होने की संभावना जतायी जै रही है।

उतराव थाना क्षेत्र के एनएच 2 हाईवे से कार सवार बदमाशों ने 22 अगस्त को 40 टन सरिया लदी ट्रेलर के ड्राइवर को अगवा करके लूट को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच व उतराव पुलिस ने इस रॉबरी की इस घटना का भी पर्दाफाश किया है।

जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को रजिस्ट्रेशन नंबर वाला ट्रेलर एनएच-2 से गुजर रहा था। ड्राइवर को अकेला देखकर लुटेरों ने उसको ओवरटेक करके उसके आगे  अपनी गाड़ी लगाकर ड्राइवर को बंधक बनया और ट्रक में लदी हुई सरिया सहित ट्रेलर को भी लूट ले गए। 

लूट को अंजाम देने में 25 हजार का इनामी अंतर जनपदीय लुटेरा भी शामिल है, जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने लूटा हुआ ट्रेलर और सरिया बरामद कर लिया है और साथ ही चार लुटेरों सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  आरोपियों से पूछताछ जारी है।
 

Exit mobile version