Site icon Hindi Dynamite News

Prayagraj: चलती कार में हार्ट अटैक से शख्स की दर्दनाक मौत, हाथ से पकड़ा हुआ था स्टीयरिंग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामनो आया है। चलती कार में हार्ट अटैक से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Prayagraj: चलती कार में हार्ट अटैक से शख्स की दर्दनाक मौत, हाथ से पकड़ा हुआ था स्टीयरिंग

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उपरदहा हंडिया में काम करने वाले फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार यादव की बुधवार को कार चलाते वक्त हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अम्बेडकरनगर के रहने वाले 50 वर्षीय फार्मासिस्ट प्रमोद कार से सीएचसी जाने के लिए निकले थे। लेकिन अचानक ही उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। इस वजह से उन्होंने अपनी कार रोक दी। 

प्रमोद ने अपनी कार झूंसी-सोनौटी मार्ग पर रोकी थी, जहां अटैक आने के कारण उनकी कार में ही बैठे-बैठे मौत हो गई थी। शुरुआत में लोगों को लगा कि उन्होंने फोन पर बात करने या फिर किसी काम के कारण अपनी कार रोकी है।

लेकिन जब काफी देर बाद तक भी उन्होंने कार नहीं चलाई तो आसपास के लोग उनकी कार के पास पहुंचे। लोगों ने पहले उन्हें आवाज़ दी और उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई हरकत नहीं हुई। 

इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौकेल पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने प्रमोद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version