Prashant Kishor Bail: प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से मिली बेल, 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2025, 12:54 PM IST

पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है। सिविल कोर्ट ने पीआर बांड पर पीके को जमानत दी है। 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार अहले सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें AIIMS में मेडिकल जांच के लिए जाया गया। फिर पटना सिविल कोर्ट में उनकी पेशी हुई। कोर्ट से पीके को जमानत मिल गई।

 

Published : 
  • 6 January 2025, 12:54 PM IST