Site icon Hindi Dynamite News

Poster War: अमेठी में शुरू हुआ पोस्टर वार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछे गंभीर सवाल

लॉकडाउन में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। लोकसभा क्षेत्र में सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लापता होने के पोस्टर लगे हैं साथ ही कई सवाल भी खड़े किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Poster War: अमेठी में शुरू हुआ पोस्टर वार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछे गंभीर सवाल

अमेठीः लॉकडाउन में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ “लापता सांसद से सवाल” नाम के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लिखा है कि, “अमेठी से सांसद बनने के बाद (सालभर में 2 दिन) महज कुछ घंटों की अपनी उपस्थित दर्ज कराने वाली सांसद अमेठी स्मृति ईरानी जी आज करोना महामारी के दर्द से अमेठी की जनता चिंता में है। 

यह भी पढ़ें: अमेठी पुलिस ने तेज किया आरोपियों को पकड़ने का अभियान, हत्यारोपी पहुंचे जेल के पीछे

पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि हमने आपको ट्विटर के माध्यम से अंताक्षरी खेलते हुए देखा है, हमने आपके माध्यम से एकाध व्यक्ति को लंच पैकेट देते हुए देखा है, लेकिन अमेठी के सांसद होने के नाते आज इस कठिन समय में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकता और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है। पिछले कई महीनों की परेशानियों के बीच यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है। क्या आप अमेठी में सिर्फ कन्धा देने आएंगी?

यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी, अवैध तमंचों सहित चोरी का माल बरामद

आपको बता दें कि यह पोस्टर अमेठी के शाहगढ़ ब्लॉक, बहोरखा प्राथमिक स्कूल के आस पास के खंभों में, जामों के अतरौली में लगाए गए हैं। चिपकाए गये पोस्टर में किसी का नाम भी नहीं लिखा है।

Exit mobile version