Site icon Hindi Dynamite News

Hyundai i20: महंगी हुई पॉप्युलर हैचबैक कार i20, जानें क्या है नई कीमत

हुंडई मोटर इंडिया ने पॉप्युलर हैचबैक कार थर्ड-जेनरेशन Hyundai i20 की कीमत बढ़ा दी है। जानिए क्या है इस कार की नई कीमत डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hyundai i20: महंगी हुई पॉप्युलर हैचबैक कार i20, जानें क्या है नई कीमत

नई दिल्लीः हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक कार i20 की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने थर्ड-जेनरेशन Hyundai i20 को नंवबर 2020 में लॉन्च किया था।

पहले इस कार की कीमत 6.80 लाख रुपये से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की तक थी। हालांकि अब हुंडई i20 के बेस मॉडल की कीमत 6.85 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

 Asta(O) MT वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ाई गई है। इसकी कीमत पहले 9.20 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 9.33 लाख रुपये हो गई है। कार के बेस मॉडल (Magna MT) में 5,000 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट Asta(O) DCT की कीमत में 1,000 रुपये बढ़ाए गए हैं। 

इन कार की कीमत भले ही बढ़ा दी गई है, लेकिन ग्राहकों को इसके दमदार फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसमें LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, Z-शेप्ड LED टेल लैंप्स, शार्क फिन एंटिना, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, TFT MID के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, बोस 7-स्पीकर साउंड सिस्टम, कूलिंग पैड के साथ वायरलेस चार्जर, फ्रंट आर्मरेस्ट, ऑक्सीबॉस्ट एयर प्यूरीफायर, और इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं।  इसमें 50 फीचर्स के साथ ब्ल्यूलिंक कनेक्टिविटी तकनीक मिलती है।

Exit mobile version