Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव का बागी नेताओं को सख्त संदेश, सपा छोड़ भाजपा में जाने वाले नहीं लौट सकेंगे पार्टी में

समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाले और धोखा देने वाले नेताओं को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव का बागी नेताओं को सख्त संदेश, सपा छोड़ भाजपा में जाने वाले नहीं लौट सकेंगे पार्टी में

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सीट से सांसद अखिलेश यादव ने बागी नेताओं को लेकर कड़ा फैसला सुनाया है। अखिलेश यादव ने सपा से बगावत करने वाले नेताओं को सख्त संदेश देते हुए उनके प्रति सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने कहा कि दलबदलू और अवसरवादी नेताओं की पार्टी में एंट्री बंद है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी से बगावत कर भाजपा में जाने वाले नेता अब पार्टी का दामन नहीं थाम सकते हैं। ऐसे नेताओं की पैरवी करने वालों को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ऐन पहले सपा के कुछ नेताओं ने भाजपा की लहर को देखते हुए भाजपा का दामन थामा था। लेकिन लोकसभा चुनाव में सपा ने शानदार प्रदर्शन किया।

इसी साल फरवरी के महीने में यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान 7-8 सपा विधायकों ने अखिलेश यादव को धोखाकर देकर बीजेपी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट किया था. यही नहीं कई नेता लोकसभा चुनाव में भी सपा के खिलाफ जाकर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते दिखाई दिए थे।  

ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है, जिसके बाद से ही अखिलेश यादव इन नेताओं से नाराज हैं और इसी कारण उन्होंने ये सख्त रुख अपनाया है।

Exit mobile version