Site icon Hindi Dynamite News

Politics in Bihar: बिहार में राजनीतिक रस्साकस्सी के बीच राजद की बैठक जारी, जानिए पूरी अपडेट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से किनारा करने की आशंका के राष्ट्रीय जनता दल के नेता यहां पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर एकत्र हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Politics in Bihar: बिहार में राजनीतिक रस्साकस्सी के बीच राजद की बैठक जारी, जानिए पूरी अपडेट

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से किनारा करने की आशंका के बीच शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता यहां पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर एकत्र हुए।

प्रसाद के अलावा, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बैठक में मौजूद हैं। साथ ही राज्य विधानमंडल के सदस्यों सहित वरिष्ठ नेता भी बैठक में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच नीतीश ने फिर बदला सियासी रूख

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजद महागठबंधन में सबसे बड़ा दल है। इसके अलावा कांग्रेस और तीन वामपंथी दल भी इसमें शामिल हैं। अगर कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) महागठबंधन से किनारा कर लेती है तो महागठबंधन के पास विधानसभा में बहुमत के लिए आठ सदस्य कम रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ईडी,आईटी और सीबीआई को विपक्ष के खिलाफ अति सक्रिय रहने को कहा गया है

ऐसे मजबूत संकेत मिल रहे हैं कि कुमार भारतीय जनता पार्टी के नेृतत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं। ऐसे में बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन तनाव में दिख रहा है।

Exit mobile version