अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस वाहन पर गोलीबारी

दिल्ली के मंडावली थाने क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर परिसर के बाहर रविवार को अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बल के वाहन पर गोलीबारी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2019, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मंडावली थाने क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर परिसर के बाहर रविवार को अज्ञात बदमाशों ने पुलिस बल के वाहन पर गोलीबारी कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: मनोज टिबड़ेवाल आकाश पर हुए बर्बर अत्याचार के खिलाफ पत्रकारों ने जलायी मोमबत्तियां, उच्चस्तरीय जांच की मांग

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हमलावरों की तलाश में व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस हमले में शामिल हमलवारों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। (वार्ता)

Published : 
  • 22 September 2019, 3:17 PM IST