महराजगंज: पुलिस चौकी के पास से बाइक चुरा कर भागे चोर, कैमरे में कैद हुई घटना
जिले के थाना श्यामदेउरवां में चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। चोर अब पुलिस स्टेशन के सामने से ही बाइक को उड़ा ले जा रहे हैं, और पुलिस इन चोरों को पकड़ने में असफल होती जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
श्यामदेउरवां(महराजगंज): श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी परतावल में चोरों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। चोर पुलिस चौकी के सामने से ही बाइक उड़ा कर ले जा रहे हैं, पुलिस को इसकी खबर तक नहीं। पीड़ित की शिकायत के बाद भी पुलिस इन चोरों को पकड़ने में असफल रहती है।
ऐसा ही एक मामला श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के अमवा निवासी प्रेम नारायण पुत्र राम अवध के साथ हुआ है। प्रेम नारायण परतावल के खेतान वस्त्र भण्डार की दुकान में काम करते हैं। बुधवार को वह काम के लिए दुकान में गए और हमेशा की तरह बाइक दुकान के बाहर खड़ा कर दिया। शाम को लगभग 8 बजे घर जाने के लिए जब बाहर निकला तो देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब हो गई थी। दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो उसमें बाइक ले जाते हुए चोर कि रिकोर्डिंग मिली।
जिस दुकान से बाइक चोरी वहां से पुलिस चौकी बेहद करीब है और मुख्य चौक पर स्थित है। इसके बावजूद चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम देकर यह साबित कर दिया कि इन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वाहन चोरी की सूचना प्रेम नारायण ने पुलिस चौकी परतावल को दी। पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय से पूछे जाने पर बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिल गई है,वाहन चोर को पकड़ने का कोशिश जारी है।