Site icon Hindi Dynamite News

UP News: 7 लाख लेकर थाने से फरार थाना प्रभारी, गजब की मोटी कमाई

यूपी के बरेली में थाना प्रभारी ने 7 लाख रुपये लेकर दो तस्करों को छोड़ दिया है। साथ ही थाने से फरार हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: 7 लाख लेकर थाने से फरार थाना प्रभारी, गजब की मोटी कमाई

बरेली: जिले में फरीदपुर थाना (Faridpur Police Station) प्रभारी का गजब कारनामा सामने आया है। यहां थाना प्रभारी रामसेवक ने 7 लाख रुपये लेकर दो मादक पदार्थ तस्करों (Drug Smugglers) को छोड़ दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला फरीदपुर परिसर के थाना प्रभारी आवास की घटना है। थाना प्रभारी रामसेवक ने 7 लाख लेकर दो मादक पदार्थ तस्करों को छोड़ दिया है। मामले की खबर जैसे ही एसपी ग्रामीण मानुष पारीक Sp Gramin Manush Parik) को लगी तो उन्होंने छापा मारा, लेकिन रामसेवक थाना छोड़कर फरार हो गया था। 

9 लाख नकद बरामद
फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक (Ramsevak) के आवास से 9 लाख रुपये नकद मिले हैं। इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। 

 

Exit mobile version