Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: मुंगेर के पांच थानों में आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की पहचान, पांच के खिलाफ FIR दर्ज

बिहार के मुंगेर में मंगलवार को पुलिस थानों में आग लगाने और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: मुंगेर के पांच थानों में आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की पहचान, पांच के खिलाफ FIR दर्ज

पटना: बिहार के मुंगेर में मंगलवार को गुस्साये लोगों द्वारा पुलिस थानों में आग लगाने और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 29 अक्टूबर को हुई इस घटना में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और पुलिस अधीक्षक कार्यालय समेत पांच पुलिस स्टेशनों में आग लगा दी गयी थी। 

मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने शनिवार को बताया इस हिंसा के मामले में अब तक की जांच और कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि मामले के आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। इसी के साथ उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाये रखने की भी अपील की। 

मनु महाराज ने कहा कि 29 अक्टूबर को पुलिस थानों समेत अन्य स्थानों पर हुई आगजनी और तोड़फोड़ के संबंध में 5 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी और कैमरा फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। तोड़फोड़ किए गए वाहनों और संपत्ति के मूल्य का मूल्यांकन किया गया है। 

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुंगेर में पुलिस फायरिंग एवं एक युवक की मौत के मामले ने गुरुवार को तूल पकड़ लिया। इसके बाद मंगलवार को मुंगेर शहर में लोगों का फिर आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जमकर बवाल किया और पुलिस जीप फूंक डाली। 
 

Exit mobile version