अररिया(बिहार): शराब लदे वाहन की लूट और अपराधियों से पैसे के लेनदेन के मामले में बिहार के एएसआइ को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी दरभंगा और मुजफ्फरपुर में थानेदारों को शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
शुक्रवार को शराब लदे वाहन की लूट, अपराधियों से सांठगांठ व रुपये के लेनदेन मामले में अररिया आरएस ओपी में पदस्थापित एएसआइ चितरंजन सिंह को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: दो दोस्त बनी कभी सौतन-कभी सहेली, लड़के को पाने के लिए बनाई ये जानलेवा योजना
25 अगस्त को अररिया-फारबिसगंज हाईवे पर हड़ियाबारा टोल प्लाजा के पास शराब से लदे वाहन को लूटा गया था। इसमें दरोगा चितरंजन ने आरोपियों की मदद की थी। आरोपियों द्वारा दिए गए इस बयान के बाद जांच की गई थी, जिसमें एएसआइ पर लगे आरोप सही पाए गए। इस मामले में विश्वजीत मंडल के अलावा अररिया आरएस निवासी राम कुमार भगत भी न्यायिक हिरासत में है।