Site icon Hindi Dynamite News

3 गैंगेस्टरों को पुलिस ने दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें इनकी बड़ी आपराधिक हिस्ट्री

महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस ने तीन गैंगेस्टरों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों पर विभिन्न थानों पर केस पंजीकृत हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
3 गैंगेस्टरों को पुलिस ने दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें इनकी बड़ी आपराधिक हिस्ट्री

महराजगंजः सदर कोतवाली क्षेत्र में तीन गैंगेस्टरों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त रणजीत उर्फ गोविंद (29 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश एवं गनेश उर्फ अम्बरीश (22 वर्ष) पुत्र स्व. रामदेव निवासीगण ग्राम खेमपिपरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा तीसरा अभियुक्त सुनील उर्फ रामसिंह पुत्र बालचंद्र निवासी चौमुखा बड़ा टोला थाना घुघली को विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया है।

बता दें कि मुकदमा संख्या 296/24 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित तीनों अभियुक्तों पर केस पंजीकृत है। 
यह रहा आपराधिक इतिहास
तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 97/2022 धारा 457, 380, 411 थाना कोतवाली, मुकदमा संख्या 296/24 धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली के तहत केस पंजीकृत है।

यही नहीं श्यामदेउरवा थाने पर मुकदमा संख्या 112/2022 धारा 457, 380, 411 एवं अपराध संख्या 113/2022 धारा 457, 380, 411 के तहत अभियोग पंजीकृत है। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाल राहुल शुक्ला, हेड कांस्टेबल करूणेश सिंह, समीउल्लाह खां, संजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव शामिल रहे। 

Exit mobile version