Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी, अवैध तमंचों सहित चोरी का माल बरामद

अमेठी पुलिस ने कई अपराधियों को तमंचे और कई खतरनाक हथियारों के साथ धर दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी, अवैध तमंचों सहित चोरी का माल बरामद

अमेठीः जुर्म और अपराध के खिलाफ अमेठी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से शनिवार देर शाम को कुछ अपराधियों को धर-दबोचा है। 

यह भी पढ़ेंः अमेठी में खुद पुलिस ही उड़ा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जगदीशपुर पुलिस ने 5 अपराधियों को धर दबोचा है। 

यह भी पढ़ें: जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीएम ने उठाए सख्त कदम

एएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में  मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ इन्दर, भरत पासी, जंगबहादुर, सोहनलाल, शिवचरन को करीडीह बाग से समय करीब 04:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार देर शाम एएसपी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि अभियुक्त राजेन्द्र की तलाशी से 1 तमंचा, 2 कारतूस, 1 जोड़ी झुमका व 1 अदद पायल, अभियुक्त भरत पासी की तलाशी से 1 तमंचा, 3 कारतूस  1 मंगलसूत्र, 1 अदद पायल, अभियुक्त जंगबहादुर की तलाशी से 1 हाफ पेटी चांदी की, 1 अदद सोने का झुमका, 1 अदद सोने का टप्स, 25 ग्राम स्मैक, अभियुक्त सोहनलाल की तलाशी से 1 सोने का झुमका, 2 अदद चांदी की पटुली तथा 25 ग्राम अवैध स्मैक, अभियुक्त शिवचरन की तलाशी से 1 अदद सोने का लॉकेट, 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद आभूषण के बारे में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि 27 मई की रात में ग्राम नबीगंज और नेवाज थाना हरचन्दपुर जनपद रायबरेली से चोरी किया था। इस सभा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version