प्लास्टिक की रोक के लिए Fever FM ने चलाया अनोखा अभियान, PM Modi ने दी बधाई

एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में Fever FM की ओर से चलाये गये अनूठे अभियान के लिये उसे बधाई दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 September 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के उपयोग को कम करने में Fever FM की ओर से चलाये गये अनूठे अभियान के लिये उसे बधाई दी है। मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा मैं एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के अभियान में सहयोग के लिये फीवर एफएम को बधाई देता हूं।

मैं दुकानदारों से आग्रह करता हूं कि वे इस अभियान में पूरी ताकत के साथ भाग लें। इस तरह के प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन में महत्वपूर्ण गति आएगी! उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का आह्वान किया था। (वार्ता)
 

Published : 
  • 12 September 2019, 10:44 AM IST