Site icon Hindi Dynamite News

Ganga Vilas Cruise Service: पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को दिखाई हरी झंडी, जानिये इस ऐतिहासिक क्रूज की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सबसे बड़े गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन किया और कार्यक्रम को भी संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस गंगा विलास क्रूज
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ganga Vilas Cruise Service: पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को दिखाई हरी झंडी, जानिये इस ऐतिहासिक क्रूज की खास बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में टेंट सिटी का वर्चुअली उद्घाटन किया और इसके बाद वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास (Ganga Vilas Cruise Service) को हरी झंडी दिखाई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें और गंगा विलास क्रूज की खासियत।

पीएम मोदी ने उद्घाटन कार्यक्रम को किया संबोधित

1.    गंगा विलास क्रूज दुनिया का सबसे लंबा क्रूज है, जो 51 दिनों में 3200 किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरी करेगा।
2.    इस क्रूज के जरिये पर्यटक 50 टूरिस्ट प्लेस जा सकेंगे। यह क्रूज सेवा पांच राज्यों और दो देशों (भारत-बांग्लादेश) के बीच से होकर गुजरेगी।
3.     यह क्रूज 57 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा।
4.    इस क्रूज में 18 केबिन व स्विट्स, रेस्तरा, स्पा, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। 

5.    क्रूज की सवारी के लिए आपको हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा. यानी एक आदमी अगर 51 दिन का सफर करता है तो उसे 25 लाख रुपये देना होगा।

6.    इसके जरिये पर्यटकों को न सिर्फ गंगा के किनारे दिखेंगे, बल्कि यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

7.    गंगा विलास क्रूज में 40 क्रू मेंबर भी क्रूज में सवार लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रहेंगे।

8.     गंगा विलास क्रूज में 31 यात्रियों को फाइव स्टार होटल से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।

9.     इस जहाज को विशेष रूप से वाराणसी और गंगा बेल्ट के धार्मिक पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ डिजाइन किया गया है।

10.    यह क्रूज विश्व धरोहर से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर रुकेगी। यह सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित जलयान राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से भी गुजरेगा। 
 

Exit mobile version