Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी सोमवार को ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में लेंगे भाग, जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजधानी दिल्ली में 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में भाग लेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी सोमवार को ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में लेंगे भाग, जानिये पूरा कार्यक्रम

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजधानी दिल्ली में 'सशक्त नारी-विकसित भारत' कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस दौरान 1,000 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपेंगे तथा स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का पूंजीकरण सहायता कोष भी वितरित करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 11 मार्च को सुबह 10 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और ‘नमो ड्रोन दीदियों’ द्वारा आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे।

देश भर के 11 अलग-अलग स्थानों से ‘नमो ड्रोन दीदी’ भी एक साथ ड्रोन प्रदर्शन में भाग लेंगी। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 1,000 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन भी सौंपेंगे। 

पीएमओ ने कहा कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ पहल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का अभिन्न अंग है।

Exit mobile version