Site icon Hindi Dynamite News

Satute of Unity: PM मोदी ने गुजरात को दिया 8 ट्रेनों का तोहफा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच हुई आसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात को नए साल में 8 नई ट्रेनों का तोहफा दिया है, जिससे अब आप केवडिया तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Satute of Unity: PM मोदी ने गुजरात को दिया 8 ट्रेनों का तोहफा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंच हुई आसान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात को 8 नई ट्रेनों का तोहफा दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही अब गुजरात का केवडिया साउथ के भी इलाकों से जुड़ गया है और देश के हर क्षेत्र से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए जाने वाले लोग यहां सीधे पहुंच सकते हैं।

ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते पीएम मोदी 

गुजरात को मिली ये नई 8 ट्रेनें देश के अलग-अलग इलाकों से गुजरात के केवडिया के लिए शुरू की गई हैं। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की तरफ से ये कदम उठाया गया है। 

रेल मंत्रालय के मुताबिक अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम टूरिस्ट कोच लगाए गए हैं। इनमें पैंसेजर बाहर का पैनोरमिक व्यू देख पाएंगे। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। केवड़िया रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रहा है। 

Exit mobile version