Site icon Hindi Dynamite News

Cyclone Yaas: तूफान यास को लेकर PM मोदी ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक, तैयारियों को लकरे करेंगे चर्चा

साइक्लोन यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों संग बैठक करेंगे। इस बैठक में वो तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cyclone Yaas: तूफान यास को लेकर PM मोदी ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक, तैयारियों को लकरे करेंगे चर्चा

नई दिल्लीः तूफान ताउते के बाद अब तूफान यास के 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है।  

इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे एनडीएमए के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और तूफान से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में एनएमडीए, टेलीकॉम,पावर, सिविल एविएशन, अर्थ साइंसेज विभाग के सचिव भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी की बैठक से पहले चक्रवाती तूफान यास से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एनसीएमसी की भी बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने की। मीटिंग के दौरान यास से निपटने के लिए केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों, एजेंसियों की तैयारियों के बारे में जानकारी ली गई थी।

मौसम विभाग ने कहा कि 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल के पास बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों तक पहुंच जाएगा। भारतीय तटरक्षक देश के पूर्वी तट पर विकसित हो रहे चक्रवातीय तूफान ‘यास’ के कारण उत्पन्न हो सकने वाली संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटे हैं। ईस्टर्न सीबोर्ड में तटरक्षक स्टेशन, जहाज और विमान हाई अलर्ट पर हैं।

Exit mobile version