Site icon Hindi Dynamite News

हाईमास्ट लाइट खराब होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है गांव

गांव चौराहों पर उजाला करने वाली हाईमास्ट लाइटें देखरेख के अभाव में खराब पड़ी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हाईमास्ट लाइट खराब होने से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है गांव

महराजगंज: गांव और चौराहों को रोशन करने वाली हाईमास्ट लाइटें अब खुद अपना अस्तित्व बचाने को तरस रही। जगह-जगह खराब पड़ी हाईमास्ट लाइटों की वजह से शाम ढलते ही गांव चौराहे अंधेरे मे डूब जाते हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम हरैया रघुवीर चौराहा पर लगा हाईमास्ट लाइट महीनों से खराब पड़ा हुआ है लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। शाम होते ही चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। जिससे आसपास के लोगों समेत पैदल चलने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

हाईमास्ट लाइट खराब होने के चलते शाम के समय यह जलती नहीं है। लोगों ने बताया की यह हाईमास्ट लाइट करीब एक साल से खराब है। इससे व्यापारियों व राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। डॉ राधेश्याम, दिलीप, सूरज, रमेश शर्मा, दुर्विजय, दुर्गेश, मोहम्मद शहीद, शेषमन समेत दर्जनों दुकानदारों का बताया कि बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Exit mobile version