Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: रायबरेली में बेलगाम लोडर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 की मौत

रायबरेली में शनिवार को तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: रायबरेली में बेलगाम लोडर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 की मौत

रायबरेली: जनपद में तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर पंचायत भवन के पास का है।

मृतकों की पहचान कविता यादव पत्नी अमित उम्र लगभग 30 साल, अशोक कुमार उर्फ पप्पू यादव पुत्र संतराम उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम सभा गौरा हरदो मजरे लालगंज के रूप में हुई है। वहीं लीलावती पत्नी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हुई हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि घायल लीलावती की भी मौत हो गई। टक्कर मारने वाला लोडर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और फरार लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version