Site icon Hindi Dynamite News

दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे गोंड समुदाय के लोग, प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुधि, आदिवासी संघ ने दिया समर्थन

महराजगंज के कलेक्ट्रेट पर सोमवार से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे गोंड समुदाय के लोगों की सुधि अब तक प्रशासन ने नहीं ली है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे गोंड समुदाय के लोग, प्रशासन ने अब तक नहीं ली सुधि, आदिवासी संघ ने दिया समर्थन

महराजगंजः भीषण गर्मी के मौसम में लू की मार झेलकर दो दिनों से गोंड जाति के लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इनके साथ एक बच्ची भी हड़ताल पर बैठी है। इसके बावजूद अब तक प्रशासन के कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से नवोदय विद्यालय में प्रवेश में बाधा आ रही है।

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष अंगद गोंड ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि बच्चों के भविष्य के साथ प्रशासन खिलवाड कर रहा है।

अगर शीघ्र इनका जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया तो इनका भविष्य चौपट हो जाएगा।

अपनी प्रतिभा के बल पर बच्चों को नवोदय में प्रवेश मिल गया लेकिन जाति प्रमाण पत्र अब बाधक साबित हो रहा है।

जिलाध्यक्ष ने सीधे तौर पर इसके लिए तहसीलदार निचलौल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि भूख हड़ताल के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष सहित गोंड जाति के छात्रों ने भी भूख हड़ताल में अपना समर्थन दिया है।

भूख हड़ताल में अर्पिता गोंड, दीपक गोंड, धर्मेन्द्र गोंड, अभय, अरूणचंद, कृष्णा आदि शामिल हैं।  

Exit mobile version