Site icon Hindi Dynamite News

Corona Vaccination in India: 1 मई से 18+ के लिए वैक्सीनेशन को लेकर अधर में लोग, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ, बताई ये वजह

कोरोना का कहर भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन की कमी से हालात और ज्यादा चिंताजनक होते जा रहे हैं। इस बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया, लेकिन कई राज्यों ने वैक्सीनेशन के लिए साफ मना कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona Vaccination in India: 1 मई से 18+ के लिए वैक्सीनेशन को लेकर अधर में लोग, कई राज्यों ने खड़े किए हाथ, बताई ये वजह

नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी है। हर जगह हाहाकार मचा हुआ है, कहीं हॉस्पिटल में बेड्स की कमी है तो कहीं ऑक्सीजन की कमी। कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

इस बीच सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू भी हो गया है। इस दौरान 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कल से टीका लगाया जाएगा, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण कई राज्यों ने वैक्सिनेशन के लिए मना कर दिया है। 

मुंबई 
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी तीन दिनों के लिए वैक्सीन की कमी चलते टीकाकरण रोक दिया गया है। महाराष्ट्र का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन का ऑर्डर दिया है, लेकिन सप्लाई नहीं हुई है। 

 

 

नई दिल्ली
वहीं कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं। यहां ऑक्सिजन और वैक्सीन का बड़ी किल्लत देखी जा रही है। इस बीच सीएम केजरीवाल ने कल से शुरू होने वाले वैक्सिनेशन के लिए लोगों को मना कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''बहुत सारे लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे पहले मेरा निवेदन है कि कल आप लोग सेंटर्स पर लाइन में ना लगें। कहीं इसकी वजह से कानून व्यवस्था ना गड़बड़ा जाए. कहीं  ऐसा ना हो कि सोशल डिस्टेंशिंग खराब हो जाए. एक या दो दिन में जैसे ही वो वैक्सीन आ जाती है हम अच्छे से मीडिया में घोषणा करके बता देंगे। आपको पता चल जाएगा, उसके बाद जिसकी अपॉइटमेंट होगा वो आए। सबको वैक्सीन लगवाएंगे, घबराने की और जल्दबाजी की जरूरत नहीं हैं।

 

 

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्यों में वैक्सीन की कमी के बारे में जानकारी दी है। खत में उन्होंने लिखा कि वैक्सीन की कमी के चलते कल से शुरू होने वाले टीकाकरण में 18 ऊपर के लोगों में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों को पहले टीका लगाया जाए।

 

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन ऐलान किया कि 1 मई से 18+ वालों के लिए वैक्सीन नहीं लगेगी, क्योंकि वैक्सीन का जो ऑर्डर किया है वो अभी तक नहीं पहुंची है।

Exit mobile version