Site icon Hindi Dynamite News

International: अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था ने उठाया ये बड़ा कदम

अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था पीस कोर, कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर दुनिया भर में अपने कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है और सभी स्वयंसेवकों को प्रभावित देशों से निकाल रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था ने उठाया ये बड़ा कदम

वाशिंगटन: अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था पीस कोर, कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर दुनिया भर में अपने कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है और सभी स्वयंसेवकों को प्रभावित देशों से निकाल रही है। अपनी वेबसाइट पर स्वयंसेवियों के नाम रविवार को लिखे खुले पत्र में संघीय एजेंसी के निदेशक जोडी ओलसन ने कहा कि प्रकोप के चलते चीन और मंगोलिया से स्वयंसेवकों को निकालने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है

यह भी पढ़ें: International कोरोना के मद्देनजर करतारपुर गुरुद्वारा यात्रा स्थगित

ओलसन ने कहा कि स्वयंसेवकों को अन्य स्थानों से निकाला जाना जारी है और दिन पर दिन यात्रा को लेकर उत्पन्न हो रही चुनौतियों के मद्देनजर एजेंसी ने निलंबन और स्वयंसेवियों को निकाले जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ओलसन ने कहा कि अन्य इकाइयों को बंद नहीं किया जा रहा है और एजेंसी हालात सामान्य होने पर सामान्य रूप से काम करेगी। (वार्ता)

Exit mobile version