Site icon Hindi Dynamite News

बिहार में राजग सरकार को लेकर भाकपा-माले के विधायक ने किया ये बड़ा दावा

बिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का आज अंतिम दिन है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार में राजग सरकार को लेकर भाकपा-माले के विधायक ने किया ये बड़ा दावा

पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के बिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का आज अंतिम दिन है।

यह भी पढ़ें: क्या भाजपा ने की JDU के विधायकों को तोड़ने की कोशिश? नीतीश कुमार काल रिकार्डिंग सुना कर सकते है बड़ा खुलासा

 आलम ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन की राबड़ी आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सबकुछ तय हो गया है।

माले विधायक ने कहा कि आज बिहार सरकार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विदाई निश्चित है। इसे कोई भी रोक नहीं सकता है। वहीं, राजद विधायकों ने भी अब साफ कर दिया कि बिहार की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकने की पूरी तैयारी हो गई है।

यह भी पढ़ें:  बिहार में सियासी संकट के बीच राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर, राबड़ी देवी के घर पर जुटे RJD नेता, जानिये बड़े अपडेट

अब सिर्फ घोषणा किया जाना बाकी है।इस दौरान जब बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायकों से पूछा गया कि महागठबंधन की तरफ के बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर किसी भी विधायक ने स्पष्ट कहने से मना कर दिया। वहीं, कुछ विधायकों ने कह दिया कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जाएगी। (वार्ता)

Exit mobile version