Patna Road Accident: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, चार लोगों की मौत

बिहार में पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां बस और ऑटोरिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमे चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2020, 2:53 PM IST

पटना: बिहार में पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां बस और ऑटोरिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई जिसमे चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं।

हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों की पहचान साबत देवी (60), रेणु कुमारी (35), हनी कुमारी (08) और अंकित कुमार (05) के रूप में की गयी है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ऑटोरिक्शा पर सवार लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिये पुनपुन से धनरूआ के महादेव स्थान जा रहे थे। इसी बीच बेलदारीचक मोड़ के समीप तेज रफ्तार बस ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ। खबर ये भी है कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेलदारीचक के नजदीक पटना-मसौढ़ी सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम किया।

Published : 
  • 29 November 2020, 2:53 PM IST