Site icon Hindi Dynamite News

Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना, एक की मौत, जानें पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना, एक की मौत, जानें पूरा मामला

बिहार: बिहार के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नगर के निकट जहानाबाद-एकंगरसराय रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। ये घटना शनिवार के दोपहर की बताई जा रही है। जहां एक स्कॉर्पियो में आए आधा दर्जन बदमाशों ने करीब से युवक पर गोलियों की बौछार कर दी। मृतक की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुकेश कुछ समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय कर रहा था। उसके पिता जगदीश प्रसाद रेडिमेड कपड़ों के व्यापारी हैं। मुकेश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खाना खाने की योजना बनाई। दोनों ने अपने एक व्यापारी मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर जहानाबाद रोड पर स्थित एक होटल का रुख किया। होटल में भीड़ होने की वजह से वे बिना खाना खाए वापस लौटने लगे।

कैसे हत्याकांड़ को अंजाम दिया

जैसे ही दोनों होटल से निकलकर बाइक पर बैठे,तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मुकेश के दोस्त को बाइक से उतार दिया और फिर मुकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। मुकेश के शरीर में 10 गोलियां दागी गईं। जिनमें से सभी 7.65 मिमी के थे। इसके बाद अपराधी वहां से भागते हुए पैदल चले गए और कुछ ही दूरी पर खड़ी स्कॉर्पियो में सवार होकर  फरार हो गए।

हत्या की योजना किसके साथ बनाया गया

इस वारदात के पीछे की वजह को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। मुकेश की हत्या की योजना उसके एक दोस्त के जरिए बनाई गई थी। जिसने मुकेश को होटल बुलाने में मदद की। पुलिस इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जांच कर रही है और जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

हत्या के पीछे का मुख्य कारण क्या है

हत्या के समय मुकेश पर पहले भी कुछ आपराधिक मामलों में आरोप लग चुके थे। लगभग चार से पांच साल पहले छोटकी मसौढ़ी में एक बर्थडे पार्टी के दौरान मुकेश का किसी आपराधिक गैंग के सदस्यों के साथ भिड़त हो गई थी, जिसमें एक सदस्य को गोली लगी थी और उसकी बाद में मौत हो गई थी। मुकेश को उस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। इस घटना के संदर्भ में आशंका जताई जा रही है कि उसी गैंग ने अभी अपनी प्रतिशोधी कार्रवाई के तहत मुकेश की हत्या की है।

पुलिस मौके पर पहुंची घटना का जायजा लेने के लिए

स्थानीय पुलिस ने इस मृदु हत्या में संभावित सभी कोणों से जांच करने का आश्वासन दिया है। एसडीपीओ नभ वैभव ने कहा है कि पुलिस विभिन्न सुरागों और साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। FSL की टीम भी मौके पर मौजूद रही और साक्ष्य एकत्रित किए। मुकेश के परिजनों और मित्रों में तनाव और शोक का माहौल है, और सभी न्याय की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version