Bihar: दिवाली के जश्न के बीच बिहार में जहरीली शराब का कहर, पश्चिम चंपारण में 8 लोगों की मौत, जानिये पूरा मामला

देश में दिवाली के जश्न के बीच बिहार में जहरीली शराब ने एक बार फिर भारी कहर बरपाया है। पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2021, 1:53 PM IST

पटना: देश में दिवाली के जश्न के बीच बिहार में जहरीली शराब के कहर की घटना सामने आयी है। बिहार के पश्चिम चंपारण  नौतन प्रखंड के तेल्हुआ कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक गांव में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बीमार है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं है। लेकिन एक मृतक के परिजन का कहना है कि शराब पीने से मौत हुई है। 

बताया जाता है कि जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतकों के परिजन आनन-फानन में शवों का अंतिम संस्कार करने में जुटे हुए हैं। दर्जनभर से अधिक लोग बीमार हैं, जिनका अलग-अलग जगहों पर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है । इसमें तीन लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सभी मृतक नौतन थाना अंतर्गत दक्षिणी तेलहुआ गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार शाम को शराब पीने के बाद अचानक उनके परिजनों की तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में उनकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इस पूरे मामले पर फिलहाल जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।  

Published : 
  • 4 November 2021, 1:53 PM IST