Site icon Hindi Dynamite News

Pathankot: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिए को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

बुधवार सुबह बीएसएफ की चौकस निगाहों ने सीमा पार से आ रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pathankot: BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिए को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

पठानकोट: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। यह घटना बुधवार सुबह की है जब बीएसएफ जवानों ने बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) ताशपतन के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ की चौकस निगाहों ने सीमा पार से आ रहे एक घुसपैठिए को देखा, जो सीमा की तरफ बढ़ रहा था। जवानों ने तुरंत उसे चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी और सीमा पार करता रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घुसपैठिए की गतिविधि को गंभीर मानते हुए बीएसएफ जवानों ने सतर्कता से काम लिया और उसे रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके, घुसपैठिए ने न केवल जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज किया, बल्कि आगे बढ़ते हुए सीमा पार करने की कोशिश की। इस पर बीएसएफ जवानों ने उसे ढेर कर दिया। इस कार्रवाई के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घुसपैठिए की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है और न ही उसके मकसद का पता चल पाया है। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि यह घुसपैठ पाकिस्तान से भारत की तरफ एक और संभावित घुसपैठ की कोशिश हो सकती है, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। बीएसएफ ने घुसपैठिए की पहचान और उसके मकसद की जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद बीएसएफ ने पाक रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस मुद्दे को पाक रेंजर्स के सामने उठाया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि सीमा की सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के प्रयासों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version