Site icon Hindi Dynamite News

गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने को लेकर उदयुपर से निकली पशु प्रेम संदेश साइकिल यात्रा पहुंची भीलवाड़ा

उदयुपर से दिल्ली के लिये निकली पशु प्रेम संदेश साइकिल यात्रा आज भीलवाड़ा पहुंची। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने को लेकर उदयुपर से निकली पशु प्रेम संदेश साइकिल यात्रा पहुंची भीलवाड़ा

भीलवाड़ा: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने को लेकर उदयुपर से निकली पशु प्रेम संदेश साइकिल यात्रा आज भीलवाड़ा पहुंची। भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया। यह यात्री 800 किलोमीटर की दूरी तय कर दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा के दौरान आमजन को गौ सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक साइकिल यात्री डिंपल भावसार ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य पशुओं और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके तहत मार्ग में आने वाली 50 विद्यालयों के 25000 छात्रों को पशु प्रेम के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। 

डिंपल भावसार ने कहा कि पशुओं और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ हम पौधारोपण के लिए भी आमजन को प्रेरित करते आ रहे है। अब देखना यह होगा कि डिंपल भावसार की यह साइकिल यात्रा सफल हो पाती है की नहीं।
 

Exit mobile version