Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Security: संसद की फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था पर जानिए ओम बिरला ने क्या कही अहम बात

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि संसद सदस्यों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए संसद परिसर की मजबूत और ‘फुलप्रूफ’ सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Security: संसद की फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था पर जानिए ओम बिरला ने क्या कही अहम बात

मुंबई: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि संसद सदस्यों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए संसद परिसर की मजबूत और ‘फुलप्रूफ’ सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी से दिल्ली तक अलर्ट, अयोध्या में इमरजेंसी से निपटने का ये है फुलप्रूफ प्लान

बिरला ने यह बयान पिछले महीने हुई सुरक्षा चूक के बाद बुधवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले दिया है। पिछले महीने दो घुसपैठिये लोकसभा के दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे और उन्होंने कैन से रंगीन धुआं छोड़ा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी’ सम्मेलन के बाद मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में बिरला ने कहा कि संसद परिसर की मजबूत और ‘फुलप्रूफ’ सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘परिसर को खतरे और सदस्यों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।’’

यह भी पढ़ें: संसद परिसर की सुरक्षा के लिए सरकार सीआईएसएफ को तैनात करेगी

संसद में बजट सत्र के दौरान आगंतुकों और उनके सामान की जांच के लिए नई व्यवस्था के तहत संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 140 कर्मियों की टुकड़ी तैनात की गई है।

सीआईएसएफ को नये और पुराने संसद भवन परिसर का नियंत्रण दिया जाएगा, जहां हवाई अड्डे जैसी सुरक्षा व्यवस्था होगी जिसमें लोगों की और सामान की जांच एक्स-रे मशीन व मेटल डिटेक्टर से होगी। जूतों, भारी जैकेट और बेल्ट को एक ट्रे में रखकर एक्स-रे मशीन से जांच करने का भी प्रावधान है।

Exit mobile version