Paris Olympics: भारतीय हॉकी टीम मेडल के करीब पहुंची, पेनल्टी शूटआउट से ब्रिटेन को हराया

पैरिस ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम ने रोमांचक मुकाबले में बिट्रेन को पेनल्टी शूटआउट से हरा दिया और मैडल के करीबा जा पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 3:35 PM IST

पैरिस: खेलों के महाकुभ पैरिस ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम मैडल से केवल एक कदम दूर रही गई है। हॉकी के क्वॉर्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले में भारत ने बिट्रेन को पेनल्टी शूटआउट से हरा दिया। भारतीय टीम ने शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराया और मैडल के करीबा जा पहुंची। 

ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अब भारत मेडल से केवल एक कदम दूर है।

सुखजीत सिंह, हरमन प्रीत, राजकुमार और ललित ने 1-1 गोल किया। 

पहला शूटआउट ब्रिटेन की ओर से लिया गया, जो सफल रहा। फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी। ब्रिटेन का दूसरा अटेम्प भी सफल रहा। फिर सुखजीत ने गोल करके भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी।

भारतीय हॉकी टीम के पीआर श्रीजेश ने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किए। 

Published : 
  • 4 August 2024, 3:35 PM IST