Site icon Hindi Dynamite News

Paralympics: अवनि लेखरा ने साधा गोल्ड पर निशाना, मोना ने जीता ब्रॉन्ज

टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास दोहराते हुए भारत के लिए एकबार फिर गोल्ड मेडल जीता। पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत की झोली में दो मेडल आए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Paralympics: अवनि लेखरा ने साधा गोल्ड पर निशाना, मोना ने जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली: भारत की स्टार पैरा निशानेबाज अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में गोल्ड पर निशाना साधा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अवनि ने भारत को पहला पदक दिलाया। इससे पहले भी अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीता था। वहीं, मोना अग्रवाल ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया। मोना ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा।

लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड

पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए दूसरा दिन स्वर्णिम रहा। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में अपना खिताब बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल जीता। अवनि लेखरा ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता। अवनि ने फाइनल में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 249.7 अंक हासिल किए। 

मोना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

अवनि ने टोक्यो 2020 के अपने पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत की सबसे सफल महिला पैरालंपिक एथलीट बन गईं। वहीं, भारत ने इसी स्पर्धा में दो पदक जीते, 36 वर्षीय मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। मोना फाइनल में 228.7 अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर रहीं। 

Exit mobile version