Site icon Hindi Dynamite News

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर पंचायत सहायक ने ऐंठ लिए रूपए, नर्सिंग होम में जांच कराने पर फर्जीवाडा का खुलासा, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल की ग्राम सभा नटवां जंगल में पंचायत सहायक बरगदवा द्वारा एक महिला का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर रूपए ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर पंचायत सहायक ने ऐंठ लिए रूपए, नर्सिंग होम में जांच कराने पर फर्जीवाडा का खुलासा, जानें पूरा मामला

श्यामदेउरवा (महराजगंज): प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

विकास खंड परतावल के ग्राम सभा नटवां जंगल में एक महिला का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला तब उजागर हुआ जब महिला अपना इलाज कराने एक निजी नर्सिंग होम पहुंची।

नर्सिंग होम संचालक ने इस आयुष्मान कार्ड को फर्जी बताकर इस महिला को वापस लौटा दिया। 
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा नटवां जंगल के निवासी कविलाश अपनी पत्नी कमलावती देवी के गंभीर बीमारी के इलाज में मदद के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने पंचायत सहायक बरगदवा के पास पहुंचे।

कविलाश ने बताया कि पंचायत सहायक द्वारा 3600 रूपए की डिमांड की गई किंतु हमने 3500 रूपए ही दिए।

तीन दिन बाद सीएससी संचालक व पंचायत सहायक ने आयुष्मान कार्ड बनाकर दे दिया।

आयुष्मान कार्ड लेकर गोरखपुर के चरगांवा स्थित राणा नर्सिंग होम पर जांच कराने हम लोग गए।

अस्पताल पर जब कार्ड की जांच की गई तो यह फर्जी निकला और हमारा इलाज भी नहीं किया गया।

इसके बाद पंचायत सहायक से संपर्क किया तो पैसा वापस करने में आनाकानी की जाने लगी।

काफी दबाव बनाने के बाद हमारा पैसा वापस मिल गया।

कविनाथ ने बताया कि यह सरकारी योजना में सरकारी कर्मचारी ही जब ऐसा काम करेंगे तो आखिर जनता कहां जाए और किस पर विश्वास करे।  

Exit mobile version