Site icon Hindi Dynamite News

Helicopter Crash: पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत

पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पायलट, को-पायलट और दो सैनिक शामिल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें परी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Helicopter Crash: पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत

मुल्तान (पाकिस्तान): पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों में पायलट (सेजर एम. हुसैन), को-पायलट (अयाज हुसैन) और दो सैनिक (मुहम्मद फारुख और नायक इंजमाम आलम) के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। 

वहीं बताया जा रहा है कि शनिवार शाम एस्तोर जिले के उत्तरी मिनिमार्ग क्षेत्र में तकनीकी खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल चार लोग सवार थे। 

इस बात की जानकारी पाकिस्तानी सेना ने रविवार को दी। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक यह हेलिकॉप्टर एक सैनिक के शव को ले जा रहा था, जिसकी हिमस्खलन के कारण मौत हो गई। 

Exit mobile version