Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand Accident: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर ही ड्राइवर की मौत

झारखंड के हजारीबाग में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand Accident: झारखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर ही ड्राइवर की मौत

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले की चरही घाटी में मंगलवार एक गंभीर सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक कंटेनर और एक यात्री बस के बीच टकराव हुआ। कंटेनर की यात्री बस में टक्कर से दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गयी इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को सही-सलामत अस्पताल भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंगलवार को हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र में घटित हुई। हादसे में मारे गए दोनों ड्राइवरों की पहचान की जा रही है। राजहंस बस में सवार यात्रियों में से कई महिला और पुरुष भी शामिल हैं जो इस दर्दनाक घटना में घायल हुए हैं। 

भीषण सड़क हादसे में कितनों की मौत

चरही घाटी (यूपी मोड़) में एक धान लदे कंटेनर (जिसका नंबर है एमएच 46बीएफ 1457) का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह पलट गया। पलटने के बाद वह रांची से हजारीबाग के लिए आ रही राजहंस बस (नंबर जेएच 03ए एम 1320) से जोरदार टक्कर हो गयी। इस टक्कर में कंटेनर के चालक और बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने घटना का जायजा लिया

स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को हजारीबाग सदर और मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम घायलों का उपचार करने में जुटी है। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार कंटेनर का संतुलन कैसे बिगड़ा।

Exit mobile version