हैदराबाद: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को निशाने पर लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि यदि वे सभी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए एकजुट हो भी जाते हैं तो भी उन्हें हरा नहीं पायेंगे।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के सिलसिले में धर्मपुरी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने राज्य के सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को उसके पुराने नाम टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) से संबोधित किया और कहा कि पार्टी को अब लोगों द्वारा वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृति) दे दी जानी चाहिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग का नाम बदलकर इंडिया गठबंधन कर दिया गया। उसे अपने आप पर विश्वास नहीं है। वे सभी मोदी जी के खिलाफ, मोदी जी को हराने के लिए, उन्हें बदनाम करने के मकसद से एकसाथ आये हैं।’’
शिंदे ने कहा, ‘‘उन्होंने (विपक्ष) 2014 और 2019 में भी ऐसा किया था। लेकिन, कोई भी ‘इंडिया’ गठबंधन बना लिया जाए, लेकिन मोदी का भारत उन्हें हरा (ही) देगा।