दिल्‍ली वाले हो जाएं तैयार, 13-17 नवंबर तक फिर आया ‘ऑड-इवन’

दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को एक बार फिर से लाने का फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया जायेगा। इन 5 दिनों तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ऑड-ईवन लागू रहेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2017, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना को एक बार फिर से लाने का फैसला किया है। राजधानी दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू किया जायेगा। इन 5 दिनों तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ऑड-ईवन लागू रहेगा। इन 5 दिनों के लिए डीटीसी को 500 अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने के लिए कहा गया है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज इसकी घोषणा की। परिवहन मंत्री ने कहा कि 13,15 और 17 नवंबर को ऑड नंबर की गाड़ियां और 14 व 16 नवंबर को ईवन नंबर की गाड़ियां दिल्ली की सड़कों पर चलेंगी। फैसला लागू होने के बाद एक दिन 1,3,5,7,9 (ऑड नंबर) नंबर वाली गाड़ियां और दूसरे दिन 2,4,6,8,0 (ईवन नंबर) नंबर की गाड़ियां चलेंगी।

दिल्ली में इस बार ऑड-इवन तीसरी बार लागू होगा। इससे पहले 2016 में दो बार ऑड-ईवन लागू किया गया था। पहली बार 1 जनवरी से 15 जनवरी 2016 तक और दूसरी बार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2016 तक। उस समय ऑड-ईवन लागू करने से प्रदूषण में कमी देखने को मिली।

पिछले दो दिनो सें धुंध की वजह से दिल्ली वालों का काफी बुरा हाल हो गया है। जहरीली हवा के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। 
 

Published : 
  • 9 November 2017, 5:32 PM IST