Site icon Hindi Dynamite News

Accident In Amethi: बस और डंफर की टक्कर में एक की मौत

यूपी के अमेठी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Accident In Amethi: बस और डंफर की टक्कर में एक की मौत

अमेठी: जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डम्फर से जा टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक मामूली रूप से घायल हो गया। बस में सवार 9 यात्री सुरक्षित थे, जिन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला बाजार शुकुल थाना (Shukul Police Station) क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 69 का है। यहां बलिया (Ballia) से कानपुर (Kanpur) जा रही रोडवेज बस सामने जा रहे डंपर के अचानक ब्रेक लगाने से डंपर से टकरा गई। हादसे में 35 वर्षीय ड्राइवर अम्बरीश कुमार निवासी रतनपुर कानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि परिचालक विपिन कटियार (Vipin Katiyar) भी मामूली रूप से घायल हो गया।

बस में सवार सभी 9 यात्री सुरक्षित
आनन फानन में चालक को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस में सवार सभी 9 यात्री सुरक्षित थे, जिन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। परिवहन विभाग (Transport Department) के एआरएम ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

एसओ का बयान
इस पूरे मामले में एसओ बाजार शुकुल दयाशंकर मिश्र (Dayashankar Mishra) ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। डम्फर चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version