Site icon Hindi Dynamite News

Bus Accident: HRTC की बस पलटी, 1 की मौत, 16 घायल

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं 16 यात्री घायल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bus Accident: HRTC की बस पलटी, 1 की मौत, 16 घायल

चंबा: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस हादसे का शिकार हो गई है। चंबा डिपो की यह बस पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में हादसे का शिकार हुई है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है और 16 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। वहीं हादसे का कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पठानकोट पुलिस (Pathankot Police) इस हादसे की जांच करने में जुट गई है। 

गांव बुंगल बधानी के पास हुआ हादसा
पठानकोट के मामून कैंट के पास बीती रात हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक यात्री की माैत हो गई, जबकि 16 घायल हुए हैं। हादसा रात 3:00 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार चंबा से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस मामून कैंट के पास अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गई।

इस हादसे के वक्त बस में 41 यात्री माैजूद थे। हादसे के बाद घायलों को गाड़ियों के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की पुष्टि करते हुए आरएम शुगल सिंह ने बताया कि यात्रियों को दूसरी बस के जरिये गंतव्य तक भेजा गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

सड़क पर अचानक पलटी बस 

गांव बुंगल बधानी के पास बस सड़क पर अचानक पलट गई और उसमें सवार घायल हो गए। बस के आगे के शीशे भी हादसे में टूट गए। बस चंबा से अमृतसर (Amritsar) जा रही थी। बताया जा रहा है कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Exit mobile version