Site icon Hindi Dynamite News

फ्लू के कारण एक और मौत, क्या इसके पीछे की वजह है ‘एच3एन2’, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फ्लू के कारण एक और मौत, क्या इसके पीछे की वजह है ‘एच3एन2’, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

वडोदरा, 14 मार्च (भाषा) गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई । एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह पूछे जाने पर कि क्या महिला की मौत का कारण ‘एच3एन2’ वायरस है, अधिकारी ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और एक समीक्षा समिति महिला की मौत के सही कारणों की पुष्टि करेगी।

एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डी के हेलया के मुताबिक महिला को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद 13 मार्च को उसकी मौत हो गई ।

आरएमओ डी के हेलया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने महिला के सभी नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। समीक्षा समिति महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी।’’

मृतक महिला वडोदरा के फतेहगंज इलाके की रहने वाली थी। गुजरात में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ के अब तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

Exit mobile version