चेक गणराज्य में ट्रेन हादसे में एक की मौत, पांच लोग घायल

चेक गणराज्य के उत्तर-पूर्व में तेज रफ्तार ट्रेन के एक शंटिंग लोकोमोटिव/स्विचर से टकराने से लोको पायलट/ट्रेन चालक की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2022, 6:56 PM IST

प्राग: चेक गणराज्य के उत्तर-पूर्व में तेज रफ्तार ट्रेन के एक शंटिंग लोकोमोटिव/स्विचर से टकराने से लोको पायलट/ट्रेन चालक की मौत हो गई और अन्य पांच घायल हो गए। चेक रेलवे प्रवक्ता पेट्र स्टालाव्स्की ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रेलवे के प्रवक्ता स्टालाव्स्की ने कहा, “बोहुमिन स्टेशन से प्राग की ओर प्रस्थान करते समय तेज रफ्तार ट्रेन चालक ने स्टॉप सिगनल पार किया और शंटिंग लोकोमोटिव से टकरा गया। हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई और एक परिचारिका और चार रेलवे तकनीशियन घायल हो गए, लेकिन ट्रेन के यात्रियों को चोट नहीं आई।” (वार्ता)

Published : 
  • 27 June 2022, 6:56 PM IST